Google hidden tricks, Google tricks in Hindi, Google secret tricks, Googling tricks कुछ भी कहिये है सब एक ही. आज बहुत से लोगो के लिए इन्टरनेट ही गूगल है. कुछ भी जानना हुआ तो हम लोग गूगल का इस्तेमाल सर्च करने लिए करते है लेकिन गूगल केवल सर्च के लिए ही प्रयोग नहीं होता बल्कि इसमे कुछ फनी ट्रिक्स भी है जो आपको जरुर पसंद आएगी और वैसे भी गूगल अपनी हरकतों से हमें हमेशा चौंका देता है तो तैयार हो जाइये Google के मजेदार ट्रिक्स (Google tricks in Hindi) का मज़ा लेने के लिए.
ये सारी ट्रिक केवल फन के लिए बनाई गयी है इन ट्रिक्स को Google hidden tricks, Google secret tricks या Googling tricks भी कहते है वैसे तो Googling कोई शब्द नहीं है लेकिन लोगो को Googling tricks ही ठीक लगता है तो हम क्या कर सकते है.
Top 12 Funny Google tricks in Hindi
गूगल टिप्स एंड ट्रिक्स (Google tricks in Hindi) के बारे में जानने से पहले बता दूँ कि मैंने Google Chrome tips, गूगल सर्च टिप्स एंड ट्रिक्स, Whatsapp tricks, Battery saving tips के बारे में पहले ही लिख चुका हूँ.आप वो भी पढ़ सकते है.
#1 Google Gravity
Google tricks in Hindi की पहली ट्रिक है Google Gravity. जैसा कि आप जानते है Gravity मतलब गुरुत्वाकर्षण सब पर काम करता है तो गूगल इससे कैसे बच सकता है. जी हां ग्रैविटी ने गूगल को भी नहीं छोड़ा इस ट्रिक को देखने के लिए आप गूगल के होम पेज पर जाकर Google Gravity लिखिए और I am feeling lucky पर क्लिक करिए उसके बाद सब कुछ नीचे गिरने लगेगा और आप चाहे तो गूगल को भी उठा के पटक सकते है.
#2 Google Sky
इसमे आप अन्तरिक्ष की सैर पर जा सकते है यहा पर चाँद तारे, गैलेक्सी, खगोलीय पिंड, सौर मंडल देखने को मिलेंगे जो बच्चो को बहुत पसंद आएगा.
#3 Do a barrel roll
ये भी काफी पॉपुलर और मजेदार गूगल ट्रिक है इसमे गूगल आपके लिए बैरल या पीपा की तरह चक्कर लगाने लगता है लगाता है यकीन नहीं है आप खुद गूगल सर्च में Do a barrel roll लिखकर इंटर करिए और रिजल्ट देखिये.
#4 Askew
इस ट्रिक से आपकी स्क्रीन कुछ डिग्री झुक या तिरछा हो जाएगी इस Google trick के लिए आप गूगल सर्च में जाकर Askew टाइप करे आपको जो रिजल्ट दिखेगा वो तिरछा दिखेगा.
#5 Zerg Rush
ये ट्रिक गूगल सर्च में से गायब हो गयी है लेकिन आप इसे गूगल के मिरर वेबसाइट पर जाकर देख सकते है. ये रही मिरर वेबसाइट elgoog.im/zergrush इस वेबसाइट पर आपको ये ट्रिक दिख जाएगी इसमे बहुत सारे O गिरने लगते है और सारा रिजल्ट गायब होने लगता है. और अंतिम में GG बनता है.
#6 Play Tic Tac Toe
कई बार ऐसा होता है कि आप कंप्यूटर पर काम करते करते बोर हो जाते है तबआपको किसी गेम की जरुरत पड़ती है और वो अगर कंप्यूटर से खेलना हो तो तब खेलने का मज़ा दोगुना हो जाता है इस गेम के लिए गूगल होम पेज में Play Tic Tac Toe लिखे या बोले उसके बाद आप कंप्कायूटर को गेम धूल चटा सकते है आप चाहे तो गेम का लेवल भी सरल या कठिन कर सकते है.
#7 Animal Sounds
ये भी एक मजेदार ट्रिक है बस गूगल ओपन करके Animal Sounds लिखकर सर्च करिए आपके सामने बहुत सारे जानवर की लिस्ट आ जाएगी और आप उस क्लिक करके उसकी आवाज़ सुन सकते है इससे आप छोटे बच्चो के साथ मस्ती भी कर सकते है.
#8 Play Solitaire
इसे हिंदी में ताश का खेल भी कहते है अगर आपको गूगल के साथ ताश का खेल खेलना है तो आप इसे भी कोशिश कर सकते है.
#9 Flip the Coin or Roll a dice
पहले कहा जाता था कि किसी भी छोटे विवाद को निपटाने के लिए सिक्के उछालो तो आप मज़े के लिए Google से भी सिक्के उछालने के लिए कह सकते है. Google ने इन दोनों ट्रिक को 2014 में शुरू किया था इसके लिए आपको गूगल सर्च बार में Flip the Coin or Roll a dice लिखना है या फिर Voice assistant से Flip the Coin or Roll a dice कहिये.
#10 Google in 1998
कभी आपने सोचा है जब गूगल की शुरुआत (1998) हुई थी तब गूगल का होम पेज कैसा दिखता था. आप इस लिंक पर क्लिक करके गूगल का शुरूआती पेज देख सकते है और आप इस पेज पर कुछ भी सर्च कर सकते है लेकिन सही रिजल्ट मिले ये नहीं कह सकते है हा लेकिन आपको 1998 का जैसा लुक मिलेगा.
इसके अलावा आप चाहे तो आज के गूगल में Google in 1998 भी टाइप करेंगे तो आपको 1998 का ही लुक मिलेगा.
#11 Play Pacman
अगर आप 1980 या 1990 के दशक में पैदा हुए होंगे तो आपने आपने बचपन में इस प्रसिद्ध जापानीज गेम को जरुर खेला होगा और आप इसे गूगल पर भी ऑनलाइन खेल सकते है इसके लिए गूगल में जाकर Play Pacman या Pacman लिख कर इंटर करिए आपके सामने वो गेम आ जायेगा.
#12 Blink HTML
इस ट्रिक में आपके रिजल्ट में से Blink और HTML On और Off होने लगेंगे. बस आप गूगल में Blink HTML लिखकर सर्च करिए और फिर देखिये
इनमे से ज्यादातर ट्रिक्स आपको यहा elgoog.im मिल जायेंगी जैसे Underwater, Snake, Packman, Dianasaur
मुझे पूरी उम्मीद है दोस्तों ये Google hidden tricks या Google secret tricks आपको जरुर पसंद आई होगी और आपने भी थोड़ी बहुत मस्ती की होगी. इन गूगल की इन मजेदार ट्रिक्स (Google tricks in Hindi) को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर आदि पर शेयर जरुर करियेगा.
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को भी देख सकते है और हमारे फेसबुक, Quora, Pinterest और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है.