नमस्कार दोस्तों आज हम जीमेल के एक कमाल के फीचर के बारे में बात करेंगे. आपने व्हात्सप्प या सिग्नल में Sending disappearing messages वाला फीचर सुना होगा. इस फीचर में आपका भेजा गया मेसेज कुछ तय समय बाद गायब हो जाता है. इसी तरह जीमेल में कॉन्फिडेंशियल मोड होता है जिसके इस्तेमाल से आप एक्सपायरी डेट के साथ ईमेल सकते है. जब भी आप किसी को ईमेल करते है तो वो मेल रिसीवर के इनबॉक्स में तब तक रहता है जब तक कि वो उसे मेसेज या ईमेल को डिलीट न करे. लेकिन जीमेल में कॉन्फिडेंशियल मोड का यूज करके भेजा गया ईमेल कुछ समय बाद डिलीट हो जाता है.
सबसे पहले हम जानेंगे कॉन्फिडेंशियल मोड क्या होता है और फिर इसके इस्तेमाल से एक्सपायरी डेट वाला ईमेल भेजना सीखेंगे मतलब ईमेल कुछ समय बाद expire हो जाता है ठीक इसी तरह का फीचर जीमेल में भी है जिसके बारे में बहुत से लोगो को नहीं पता है.
जीमेल में गोपनीय मोड क्या होता है -What is Confidential (कॉन्फिडेंशियल) mode in Gmail?
इस फीचर को जीमेल ने वर्ष 2018 में शुरू किया था. जीमेल में कॉन्फिडेंशियल मोड के द्वारा आप अपने ईमेल को और सुरक्षित कर सकते है जीमेल में इस फीचर के साथ आप ईमेल की एक्सपायरी डेट तय कर सकते है जिससे तय समय बाद ईमेल डिलीट हो जायेगा.
कंप्यूटर में जीमेल में गोपनीय मोड कैसे यूज करे
जीमेल में गोपनीय मोड यूज करके ईमेल की एक्सपायरी डेट तय कर सकते है मतलब एक तय समय बाद ईमेल डिलीट या स्वयं नष्ट (Self destruct) हो जायेगा और इस मोड को इनेबल या चालू करने से उस ईमेल को रिसीवर फॉरवर्ड, प्रिंट या डाउनलोड नहीं कर सकता है.
1: सबसे पहले जीमेल ओपन करके लॉग इन करे और Compose पर क्लिक करे.
2: अब कंपोज़ वाले विंडो में अपना मेसेज और रिसीवर का ईमेल एड्रेस लिखे.
3: अब कॉन्फिडेंशियल मोड पर क्लिक करे( ये आपको ताला के साथ टाइमर जैसा दिखेगा.
4: एक्सपायरी डेट सेट करे इसके लिए आपके पास 1 दिन, 1 सप्ताह, 1 महीना, 3 महीना, 5 वर्ष का विकल्प होगा.
5: अब आपके पास Passcode के लिए दो विकल्प है पहला No SMS Passcode और दूसरा SMS Passcode वाले विकल्प में दो SMS Passcode आप्शन में जाकर को एक्टिव करना है.
6: No SMS Passcode को ओन करने पर रिसीवर को ईमेल पढ़ने के लिए किसी तरह का Passcode या OTP नहीं डालना होगा जबकि SMS Passcode को ओन करने पर रिसीवर के मोबाइल नम्बर पर आये हुए OTP को डालना होगा तभी वो ईमेल पढ़ पायेगा.
7: अब Save पर क्लिक करे और Send करे. अब सारी प्रक्रिया पूरी हो गयी हैआपका ईमेल तय किये गए समय तक रिसीवर देख सकता है
मोबाइल ( एंड्राइड, आई फोन, आई पैड) में जीमेल में गोपनीय मोड कैसे यूज करे
सबसे पहले जीमेल ऐप खोले फिर दायी तरफ कोने में Compose पर क्लिक करे.सब्जेक्ट लाइन, मेसेज और रिसीवर का ईमेल एड्रेस लिखे. अब दायी ऊपर कोने में 3 डॉट पर क्लिक करे जिससे एक मेनू खुलेगा
मेनू में कॉन्फिडेंशियल मोड पर क्लिक करे और एक्सपायरी समय सेट करे. फिर चेक मार्क पर क्लिक करे और सेंड करे.
ये भी पढ़े
- अनचाहे हजारो इमेल्स को एक साथ कैसे डिलीट करे- How to delete unwanted emails in bulk?
- फोटो बैकअप कैसे करे-गूगल फोटोज में फोटो बैकअप कैसे ले?
- गूगल फोटोज कैसे डिलीट करे
- Google Drive Backup क्या होता है? स्मार्टफोन और व्हात्सप्प का बैकअप कैसे ले?
दोस्तों मुझे पूरा यकीं है कि आपको ये समझ आ गया होगा कि जीमेल में कॉन्फिडेंशियल या टॉप सीक्रेट ईमेल कैसे भेजते है. जो एक बार देखने के बाद स्वयं हो डिलीट हो जाता है. इस तरह के ईमेल कोई खुफिया या संवेदनशील जानकारी भेजने के लिए प्रयोग होते है.इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है. ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे Social media जैसे Facebook, WhatsApp Twitter आदि पर शेयर जरुर करियेगा.
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को भी देख सकते है और हमारे फेसबुक, Quora, Pinterest और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है.