WhatsApp pay क्या है? WhatsApp payment setup कैसे करे और पैसे कैसे भेजे? नमस्कार दोस्तों आज के पोस्ट में हम WhatsApp pay क्या है के बारे में जानेंगे और साथ में इसे सेटअप कैसे करे ये भी जानेंगे. पिछले 2 साल से WhatsApp भारत में पेमेंट सर्विस शुरू करने की कोशिश कर रहा था इसके लिए वह इस सर्विस को टेस्ट कर रहा था. अब जाकर November 2020 में नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने भारत में WhatsApp pay को मंजूरी दे दी है. भारत से पहले ब्राजील में WhatsApp pay जून 2020 को लांच किया गया था.
भारत में इस समय WhatsApp users 40 करोड़ से ज्यादा है. लेकिनअभी ये सर्विस केवल 2 करोड़ उपभोक्ता इसका उपयोग कर सकेंगे। WhatsApp payment की सबसे अच्छी बात ये होगी की इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको अलग से कोई app इनस्टॉल नहीं करना है ये आपके phone में installed WhatsApp में एक नए फीचर के रूप में जोड़ा जा चुका है. अगर आपके मोबाइल में WhatsApp payment option नहीं दिख रहा है तो कोई बात नहीं आप WhatsApp update कर ले अगर इसके बाद भी WhatsApp payment option नहीं आ रहा है तो आपको कुछ दिन इंतजार करना पर सकता है.
WhatsApp pay क्या है – What is WhatsApp pay in Hindi
WhatsApp payment, WhatsApp का इनबिल्ट chat feature है जिससे यूजर अपने phone के कांटेक्ट लिस्ट में से किसी को भी पैसा भेज सकता है. ये UPI आधारित पेमेंट सर्विस है जो बिलकुल फ्री है. और वर्ष 2021 हेल्थ इन्सुरेंस और नेशनल पेंशन स्कीम की सेवा का भी लाभ मिलेगा.
- UPI क्या है? और UPI PIN क्या होता है ? जानिये UPI से सम्बंधित सारी जानकारी।
- Amazon pay क्या है ? Amazon pay account बनाकर दूसरो से ज्यादा कैशबैक कैसे ले ?
- WhatsApp का बैकअप कैसे ले?
WhatsApp upi क्या है- What is WhatsApp upi in Hindi
WhatsApp payment सर्विस का उपयोग करने के लिए आपको WhatsApp upi की जरुरत पड़ेगी इस UPI को आप सेट करते है जब हम नीचे दिए स्टेप्स से WhatsApp payment सर्विस चालू करते है। ये भी 4 अंको का होता है.
WhatsApp payment के लिए जरुरी शर्ते
- आपका WhatsApp updated होना चाहिए.
- WhatsApp नंबर और बैंक account से लिंक मोबाइल नंबर एक ही होना चाहिए.
- डेबिट कार्ड जो आपके UPI में लिंक है.
WhatsApp pay कैसे चालू करे- How to activate WhatsApp pay
WhatsApp pay क्या है ये समझने के बाद इससे पैसे भेजने और रिसीव करने के बारे में जानने की कोशिश करते है
- Step 1- सबसे पहले अपना WhatsApp update कर ले (Google play store या Apple app store पर जाकर)
- Step 2- WhatsApp खोलकर ऊपर right कोने में 3 डॉट दिखाई देगा इसी में पेमेंट का विकल्प होगा.
- Step 3- Payments में आपको add payment method और new payment दिखाई देगा. अब add payment method पर क्लिक करे फिर Accept and continue पर क्लिक करे.
- Step 4- अब आपके सामने banks की लिस्ट आएगी अपना बैंक चुनकर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करे.
- Step 5 – वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद UPI पिन सेट करने का विकल्प आएगा जैसे अन्य app में आता है. यहा पर आपको पहले अपना डेबिट कार्ड वेरीफाई करना होगा फिर UPI पिन सेट करना होगा.
WhatsApp pay से पैसे कैसे भेजे
- Step 1- उस उपभोक्ता का चैट ओपन करे.
- Step 2- attachment (paper clip जैसे सिंबल) पर क्लिक करे.
- Step 3- राशि भरे इंटर करे फिर UPI pin भरे। पैसा transfer का मेसेज आ जायेगा.
ये भी पढ़े
- WhatsApp में ‘गायब होने वाले मैसेज’ मोड मतलब WhatsApp disappearing messages mode को ओन या ऑफ कैसे करे ?
- कंप्यूटर में व्हाट्सअप्प कैसे चलाये- जानिये कंप्यूटर में व्हाट्सअप्प चलाने के 2 आसान तरीके
निष्कर्ष
दोस्तों मुझे पूरा यकीन है कि आज का पोस्ट WhatsApp pay क्या है (What is WhatsApp pay in Hindi) और WhatsApp upi समझ आ गया होगा।यहा पर मैंने step by step WhatsApp payment setup करना और money transfer करना बताया है। WhatsApp pay से पैसे भेजना उतना ही आसान है जितना मेसेज भेजना अब देखना ये है कि WhatsApp payment भी Google Pay, Phonepe, PAYTM आदि apps को टक्कर दे पाता है.
इस पोस्ट WhatsApp pay क्या है में किसी भी तरह का कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है और हा इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया facebook, twitter, Whatsapp पर शेयर जरुर करियेगा.
इस तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे Tech, Google products और Internet केटेगरी को देख सकते है और हमारे फेसबुक, इन्स्ताग्राम, Quora और ट्विटर पेज को भी फॉलो कर सकते है.
gyan vardhak post